बदायूं, जून 8 -- मुजिरया, संवाददाता। युवक ने गृहकलह के चलते गांव के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला थाना क्षेत्र के कौल्हाई गांव के जंगल का है। यहां थाना क्षेत्र के गांव छोकरपुर के रहने वाले 35 वर्षीय जगवीर पुत्र गंगा सिंह ने गृहकलह के बाद शुक्रवार रात से लापता हो गया था। शनिवार सुबह परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो उसका शव कौल्हाई के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जगवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। जगवीर के खुदकशी करने के पीछे गृहकलह की बात सामने आई है। परिवार के लोगों ने बताया कि जगवीर कौल्हाई में दूध के प्लांट पर काम करता थ...