आजमगढ़, सितम्बर 6 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गृहकलह से क्षुब्ध एक युवक ने शुक्रवार रात में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास मिले मोबाइल से पहचान हुई। परिजन के अनुसार वह दो दिन पहले घर से निकल गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर गांव निवासी 32 वर्षीय सूरज गांव में काली चौरा के पास आटा चक्की चलता था। परिजन ने बताया कि दो दिन पूर्व पत्नी से उसका विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से निकल गया था। शुक्रवार को वह फूलपुर बाजार में घूमता देखा गया था। रात करीब आठ बजे उसने नगर पंचायत कार्यालय के पास शाहगंज की ओर जा रही सरयू-यमुना ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसके मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। देर ...