बदायूं, अगस्त 1 -- कोतवाली क्षेत्र के नगला डल्लू गांव में पोते और बहू के झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंची दादी की धक्का-मुक्की में गिरने से हार्टअटैक से मौत हो गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। ददिया सास की मौत के कुछ घंटे बाद, गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बहू ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहू की मौत फंदे से लटने (हैंगिंग) और ददिया सास की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया है। फिलहाल एक ही परिवार में हुई दो मौतों से मातम पसरा हुआ है। गांव के रहने वाले दीपक चौधरी (जाट) की पत्नी सपना 28 वर्ष का बुधवार को किसी बात को लेकर अपने पति से झगड़ा हो रहा था। पोते और बहू के झगड़े की आवाज सुनकर बहू की ददिया सास गंगादेई बीच-बचाव करने पहुंचीं। इसी दौरान उन्ह...