गाज़ियाबाद, मई 20 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम की आठ सोसाइटी के लोगों ने मंगलवार को संयुक्त रूप से इंदिरापुरम सोसाइटीज कोलैबोरेशन के नेतृत्व में लोगों को दोहरे कर के खिलाफ एकजुट किया। इंदिरापुरम के लोगों का कहना है कि उन्होंने बीते साल जीडीए को अनुरक्षण शुल्क भी दिया था और अब नगर निगम जल व सीवर टैक्स भी मांग रहा है। इंदिरापुरम का सितंबर 2024 में नगर निगम को हैंडओवर हुआ था। आरोप है कि जीडीए वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुरक्षण शुल्क ले चुका है और नगर निगम ने अब जल व सीवर कर के बिल भी भेज दिये हैं। वहीं जीडीए के बकाया अनुरक्षण शुल्क की वसूली को भी नगर निगम ही नोटिस भेज रहा है। इंदिरापुरम सोसाइटीज कोलैबोरेशन के नेतृत्व में मंगलवार को आठ सोसाइटी में लोगों को एकजुट करने के लिए अभियान चलाया गया। संगठन के संयोजक रोहित का कहना है कि इंदिरापुरम की कई स...