गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। गृहकर वसूली में वसुंधरा जोन अव्वल है, जबकि चार अन्य जोन पिछड़ गए। निगम के पांचों जोन की सितंबर की रिपोर्ट तैयार की गई है। नगर आयुक्त ने वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। सितंबर में वसुंधरा, मोहननगर, कविनगर, सिटी जोन और विजयनगर जोन ने 28 करोड़ 86 लाख रुपये से ज्यादा की गृहकर वसूली की। वसुंधरा जोन ने 14 करोड़ से अधिक की वसूली की। मोहननगर जोन ने पांच करोड़, कविनगर जोन ने चार करोड़ 84 हजार, सिटी जोन साढ़े तीन करोड़ और विजयनगर जोन ने एक करोड़ से अधिक की वसूली की। इस तरह सितंबर में वसुंधरा जोन अव्वल रहा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अन्य जोनल प्रभारियों को गृहकर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि गृहकर वसूली के लिए टीम लगाई जाए। जिस संपत्ति पर टैक्स नह...