बरेली, मार्च 6 -- संपत्ति कर वसूली को लेकर बुधवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक में बरेली नगर निगम के टैक्स विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगी। प्रमुख सचिव नगर विकास ने नगरायुक्त को लापरवाह अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि जो भी संपत्ति कर वसूली को शत प्रतिशत नहीं कर रहे उनका वेतन रोका जाए। लापरवाह अधिकारी, कर्मचारियों पर सस्पेंड करने की कार्रवाई करें। बुधवार को गृहकर वसूली की वर्चुअल समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने पूरे प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका आदि निकाय की जोन वार गृहकर वसूली समीक्षा में खराब प्रगति पर नाराजगी जताई। सबसे ज्यादा खराब स्थित बरेली नगर निगम की रही। गृहकर वसूली की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य कर अधिकारी को रोजाना गृहकर वसूली की समीक्षा करने की हिदायत दी। साथ ही नगरायुक्त ...