गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के मकान मालिकों को अब एकमुश्त बकाया गृहकर जमा करने पर ब्याज नहीं देना होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत यह राहत देने का निर्णय लिया है। कर वसूली को गति देने के लिए नगर परिषद बुधवार से वार्डवार शिविर लगाने की तैयारी में है। नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, यह योजना 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में मकान मालिक यदि अपना पूरा बकाया होल्डिंग टैक्स एकमुश्त जमा करते हैं तो उनसे ब्याज नहीं लिया जाएगा। कई वार्डों में ऐसे मकान मालिक हैं, जिनका बकाया पांच से छह वर्ष पुराना है। ब्याज जुड़ने से राशि कई गुना बढ़ गई थी। जिसे जमा करना उनके लिए कठिन हो गया था। इस योजना से ऐसे बकायेदारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। चार हजार से अधिक हो...