गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा गृहकर वसूली को लेकर चलाई जा रही वन टाइम सेटलमेंट योजना को मलिन बस्तियों में भी अच्छा राजस्व मिल रहा है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद वार्ड संख्या 7, 8 और 9 में लगाए गए कर संग्रह शिविर में मकान मालिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नप के तीन इलाकों में लगाए गए संग्रह शिविरों के दौरान कुल 152 मकान मालिकों ने 1 लाख 60 हजार 802 रुपये गृहकर के रूप में जमा किए, जिससे नगर परिषद के राजस्व में वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद बुधवार से शहर में गृहकर वसूली के लिए कर संग्रह शिविर लगा रही है। शुक्रवार को नगर परिषद के सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी ने तीनों शिविरों में पहुंचकर निरीक्षण किया और मकान मालिकों से योजना का अधिक से ...