अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, संवाददाता। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के बैनर तले पटवारी नगला मौलाना आजाद नगर के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को नगर निगम द्वारा की जा रही अवैध गृहकर वसूली और क्षेत्रीय उपेक्षा के विरोध में नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान शाह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संस्थापक जितेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर गलत गृहकर को संशोधित नहीं किया गया और क्षेत्र की नाली व सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जनांदोलन छेड़ा जाएगा। संयोजक विवेक वशिष्ठ ने कहा कि वर्षों से गृहकर सर्वे की मांग की जाती रही है। लेकिन नगर निगम ने केवल उत्पीड़न किया है। मोर्चा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि पटवारी नगला ...