गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद। गृहकर जमा करने पर 20 फीसदी छूट का लाभ नवंबर तक मिलेगा। महापौर ने शुक्रवार को छूट की अवधि एक माह के लिए और बढ़ा दी है। नवंबर के बाद करदाताओं को 10 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा। गृहकर जमा करने पर 20 फीसदी छूट का लाभ 31 अक्तूबर को खत्म हो गया था। लेकिन शहर के करीब 4 लाख 77 हजार करदाताओं में से लगभग 40 फीसदी ने ही गृहकर जमा किया है। बड़ी संख्या में लोगों ने गृहकर जमा नहीं किया है। महापौर ने करदाताओं को राहत देते हुए 20 फीसदी छूट का लाभ नवंबर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने करदाताओं से छूट का लाभ उठाने के लिए गृहकर समय से जमा करने की अपील की है। नवंबर के बाद करदाताओं को 10 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा। वहीं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सुनील राय ने बताया कि अप्रैल से लेकर अभी तक लगभग 150 करोड़ रुपये गृहकर का जमा हो चुका है। उ...