मेरठ, जुलाई 8 -- गृहकर के बिलों में गड़बड़झाला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में वार्ड चौपाल का आयोजन हुआ तो फिर बढ़े गृहकर के बिलों ने पार्षदों के समक्ष मुश्किलें खड़ी कर दी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के बाद सोमवार को भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने भी लोगों से कहा कि कोई गृहकर का नया बिल जमा न करे, जब तक पुराने बिल के आधार पर सुधार न हो। सोमवार को नगर निगम के विभिन्न वार्डों में चौपाल लगाकर गृहकर मामलों की सुनवाई की गई। हिन्दुस्तान टीम ने वार्ड 44, पुरानी मोहनपुरी के शीबा पब्लिक स्कूल में लगी चौपाल का जायजा लिया। चौपाल में पहुंचे लोगों ने हंगामा कर दिया। पार्षद उत्तम सैनी ने कहा नगर निगम द्वारा कराया गया जीआईएस सर्वे लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। वार्ड की जनता इसके लिए पार्षद को जिम्मेदार बता र...