प्रयागराज, मई 24 -- पूर्व सैनिक की अपने भवनों के गृहकर माफी की मांग फिर जोर पकड़ रही है। पूर्व सैनिकों के संगठन वेटरन्स इंडिया की प्रयागराज इकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गृहकर माफी की मांग की थी। इसी मांग के सिलसिले में सदस्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता से मिलेंगे। वेटरन्स इंडिया की प्रयागराज इकाई के नैनी जोन प्रभारी बीएन प्रसाद ने बताया कि संगठन की ओर से पिछले साल 30 जुलाई को एक पत्र मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया था। संगठन ने देश के अन्य राज्य और केंद्र शासित राज्यों की तर्ज पर प्रयागराज में भी पूर्व सैनिकों के भवनों का गृहकर माफ करने की मांग की थी। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री से भी इसी तरह की मांग होगी। पूर्व सैनिकों के भवनों का गृहकर माफ करने की मांग वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति लगा...