मेरठ, अक्टूबर 14 -- नगर निगम में गृहकर का बिल बांटने में लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, राजस्व निरीक्षक ब्रजेश के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया है। नगर आयुक्त ने सोमवार को एक बार फिर वार्डों में बिल वितरण की समीक्षा की। वार्ड-71, दक्षिणी इस्लामाबाद में कर्मचारी अब्दुल सलाम की ओर से गृहकर का बिल वितरण नहीं किया गया है। वार्ड-40, जिटौली में कर्मचारी विपिन अग्रवाल, वार्ड-10 काशी में कर्मचारी शकील ने भी अब तक गृहकर बिल वितरण नहीं किया है। गृहकर विभाग कर्मचारी सुजित पिछले कई दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित है। नगर आयुक्त ने इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर राजस्व निरीक्षक ब्रजेश के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिये। व...