मेरठ, दिसम्बर 25 -- गृहकर के बिलों को लेकर लगातार उठ रहे सवालों और जनप्रतिनिधियों के दबाव के बीच बुधवार को नगर निगम के टाउन हॉल में मेयर हरिकांत अहलूवालिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें मेयर और नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने स्पष्ट किया कि करदाताओं को गुमराह करने या परेशान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक के दौरान जनता के प्रति अनुचित व्यवहार और बिना कारण अनुपस्थित रहने की शिकायत पर मुंशी विकल कुमार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई। अन्य सभी को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध उत्पीड़न की शिकायत मिली, तो उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज कराने हेतु शासन को पत्र लिखा जाएगा। बैठक में मेयर ने तीन विषयों नियमों में स्पष्टता, छूट का लाभ, त्वरित सुधा...