बरेली, फरवरी 16 -- नगर निगम का टैक्स विभाग एक बार फिर कर बिलों में गड़बड़ियों को लेकर सुर्खियों में आ गया है। इस बार डबल डिमांड का मामला फिर उठ गया है। शनिवार को करदाताओं के साथ पार्षदों ने नगर निगम में पहुंचकर टैक्स बिलों की गड़बड़ियों को लेकर विरोध किया। समस्याओं का निस्तारण करने के लिए नगरायुक्त को ज्ञापन सौपा गया। शनिवार को रामपुर बाग के पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में करदाता और कई पार्षदों ने नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य से मुलाकात की है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगरायुक्त से मुलाकात कर कहा कि जीआईएस सर्वे के उपरांत हाउस टैक्स के बिलों में लगातार गड़बड़ियां आ रही है। स्वकर के फार्म जमा होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित हुई थी। वही दूसरी ओर संपत्तियां मैच नहीं हुई हैं और डबल आईडी की समस्या फिर से लोगों को परेशान कर रही है...