मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- नगर पालिका परिषद ने नागरिकों पर गृहकर 20 गुना तक बढ़ाकर नगर क्षेत्र के लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए विवश कर दिया। गुरुवार को नागरिकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गृहकर वृद्धि वापस लेने की मांग की। गुरुवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंघल, नगर अध्यक्ष लईक और नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अत्यधिक गृहकर वृद्धि से सरकार की किरकिरी हो रही है। इतना अधिक टैक्स देना जनता के बस की बात नहीं है। टैक्स वृद्धि वापस ली जाए और नगर की जो सड़के जल निगम ने तोड़ी है उनका तत्काल निर्माण कराया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गु...