हापुड़, फरवरी 25 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा एक अप्रैल से जलकर और गृहकर बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस पर नगर पालिका ने लोगों से आपत्ति मांगी थी। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए नपा के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एवं डिप्टी कलक्टर की अध्यक्षता में नपा सभागर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों और सभासदों ने गृहकर और जलकर बढ़ाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने और शहर बंद करने की भी चेतावनी दे दी। कुल मिलाकर बैठक बेनतीजा रही, ऐसे में अब चार मार्च को दोबारा बैठक का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि किसी भी हाल में टैक्स नहीं बढ़ने दिया जाएगा। जब 2013 में टैक्स बढ़ चुका है तो फिर क्यों बढ़ाया जा रहा है। इसको लेकर सड़क से लेक...