हापुड़, मार्च 8 -- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका द्वारा गृहकर और जलकर टैक्स बढ़ाने का विरोध किया गया। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि नगर पालिका द्वारा शहरवासियों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया जा रहा है। जब 2013 में गृहकर और जलकर टैक्स में बढ़ोत्तरी हो चुकी है तो अब इस टैक्स को बढ़ाना अनुचित है। जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करेंगी। इस संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा की पीडीए जन पंचायत का जो अभियान चल रहा है यह निरंतर जारी रहेगा और जनपद के प्रत्येक गांव प्रत्येक सेक्टर तक सुचारू रूप से चलाया जाएगा। सभी पदाधिकारी अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। जिला संगठन का विस्...