मेरठ, जुलाई 31 -- गृहकर बिलों के निस्तारण को वार्डों में लगाई जा रही गृहकर चौपाल में दर्ज शिकायतों का निस्तारण न होने पर बुधवार को उपभोक्ताओं ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का घेराव किया। कहा कि गृहकर निस्तारण के लिए लगायी जाने वाली चौपाल में खानापूति की जा रही है। जीआईएस सर्वे के बाद बढ़ाकर भेजे जा रहे गृहकर बिलों के निस्तारण के लिए वार्डों में गृहकर चौपाल लगायी जा रही हैं। चौपाल में गृहकर संबंधी आपत्तियां दर्ज करायी जा रही है। बुधवार को गृहकर बिलों का निस्तारण न होने पर उपभोक्ताओं ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के कार्यालय में हंगामा किया। कहा कि पहले तो जीआईएस सर्वे के नाम पर मनमाने तरीके से बिल तैयार कर लोगों को भेजे गए। जो बिल पहले चार से पांच सौ रुपये सलाना आता था, वही बिल अब हजारों में भेजे गए हैं। मोहनपुरी से दिनेश ठाकुर, निरुपम शर्मा...