प्रयागराज, मई 12 -- नगर निगम में पकड़े गए गृहकर घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। घोटाला उजागर होने पर सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था ने सोमवार को कर्नगंज में बैठक की। एकसुर में सभी ने कहा कि एक करोड़ 44 लाख गृहकर गबन का मामला सामान्य नहीं है। पार्षद और पूर्व पार्षदों ने कहा कि राजस्व वसूली का काम नगर निगम प्रशासन स्थाई की जगह आउटसोर्स कर्मचारियों से करा रहा है। पहले भी राजस्व से जुड़े काम स्थाई कर्मचारियों से कराने की मांग की गई, लेकिन नगर निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बैठक में पार्षद शिवसेवक सिंह, आनंद घिल्डियाल, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, अशोक सिंह, चंद्र प्रकाश गंगा आदि मौजूद रहे। गृहकर गबन के मामले में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि अब रसीद और कोष में जमा होने वाली राशि का प्रतिदिन...