हरिद्वार, सितम्बर 30 -- नगर निगम के वार्डों में भेजे गए गलत गृहकर के बिलो में संशोधन के लिए मेयर किरन जैसल ने कार्यालय में 30 से 60 वार्ड के पार्षदों के साथ बैठक की। सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव ने बताया कि पार्षदों के निर्देश पर उनके क्षेत्र में कैंप लगाकर सभी प्रकार के गलतियों को दूर किया जाएगा। मेयर ने बताया कि जीआईएस सर्वे में गड़बड़ी के कारण भवन स्वामियों के गृहकर हुई खामियों को इस कैंप के माध्यम से दूर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...