मेरठ, नवम्बर 28 -- नगर निगम के गृहकर के बिल जमा करने और स्वकर फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को लेकर करीब 50 हजार भवन स्वामी परेशान हैं। नगर निगम की ओर से जो बिल जारी हुए हैं, उनमें सभी में 30 नवंबर अंतिम तारीख है, जबकि निगम में गृहकर के बाबुओं, राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी एसआईआर में लगी है। ऐसे में लोगों ने नगर आयुक्त से शिकायत की है। नगर आयुक्त ने तारीख बढ़ाने का मौखिक आश्वासन दिया है। हालांकि कोई लिखित सूचना जारी नहीं हुई है। नगर निगम की ओर से अब तक शहर के एक लाख 22 हजार से अधिक भवन स्वामियों को गृहकर का बिल वितरित किया जा चुका है। करीब 50 हजार भवन स्वामियों के गृहकर बिल में भुगतान की अंतिम तारीख 30 नवंबर लिखी है। इतना ही नहीं बिल में यह भी लिखा है कि यदि कोई आपत्ति हो तो स्वकर फॉर्म में सूचना भरकर नगर निगम कार्यालय में जमा कर दें। भाजपा ने...