मेरठ, मई 1 -- मेरठ। बुधवार को नगर निगम की ओर से गृहकर को आयोजित कार्यशाला में पार्षदों ने जीआईएस सर्वे और मनमाने गृहकर निर्धारण को लेकर हंगामा कर दिया। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम को शहर की जनता के साथ मनमानी करने नहीं दी जाएगी। पहले निगम अधिकारी आश्वस्त हो लें कि सब ठीक है तो कार्यशाला आयोजित करें। उधर, निगम अधिकारी आश्वस्त करते रहे कि गृहकर को लेकर यह कार्यशाला है, न कि नगर निगम की बोर्ड बैठक। बुधवार को घंटाघर स्थित टाउन हाल में गृहकर को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर निगम की ओर से लगाए जाने वाले आवासीय और अनावासीय स्वकर को लागू किये जाने की जानकारी देने के लिए पार्षदों को बुलाया गया था। कार्याशाला में अपर नगरायुक्त लवी त्रिपाठी ने स्वकर की जानकारी देने के लिए जीआईएस टीम से कहा। कार्यशाला के शुरु होते ही कुछ पार्षदो...