प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- प्रयागराज। गृहकर, पानी-सीवर बिल की वसूली के लिए नगर निगम वार्डों में शिविर लगाएगा। इस शिविर के जरिए भवनस्वामियों से गृहकर, पानी-सीवर बिल की वसूली की जाएगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य ऐेसे भवनस्वामियों को सहूलियत देना है जो नगर निगम या जोनल कार्यालयों में बिल जमा करने नहीं आ पा रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम को 150 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है। हालांकि अभी वार्डवार कैंप लगाने की तारीख तय नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...