प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। सिविल लाइंस स्थित रोडवेज बस अड्डे के जीर्णोंद्धार का रास्ता साफ हो गया। बस अड्डे के जीर्णोद्धार का मामला नगर निगम की एनओसी को लेकर फंसा था। रोडवेज प्रशासन से गृहकर, पानी और सीवर के बकाए का 5.62 करोड़ रुपया मिलने के बाद नगर निगम ने एनओसी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी। रोडवेज प्रशासन सिविल लाइंस, जीरो रोड बस अड्डा और राजापुर कार्यशाला का गृहकर और पानी-सीवर का लगभग नौ करोड़ रुपये बकाया था। रोडवेज प्रशासन ने सिविल लाइंस बस अड्डा के जीर्णोद्धार के लिए नगर निगम से एनओसी मांगी। नगर निगम ने एनओसी के लिए रोडवेज प्रशासन से गृहकर, पानी और सीवर का बकाया जमा करने की मांग की। नगर निगम ने रोडवेज प्रशासन को साफ कह दिया कि बकाया मिलने के पहले एनओसी जारी नहीं की जा सकती है। रोडवेज प्रशासन ने नगर निगम की मांग...