भागलपुर, जून 1 -- गोराडीह, संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पूर्व मध्य विद्यालय जगदीशपुर में अभिभावक और शिक्षक संग संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से पाठ्य पुस्तक, डायरी और छुट्टी में दिए गए गृहकार्य पर चर्चा की गई। मध्य विद्यालय जगदीशपुर में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बच्चों को पाठ्य-पुस्तक नहीं मिलने पर अभिभावकों ने आक्रोश जताया। प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को अप्रैल से जून तक के पाठ का फोटो स्टेट देने पर अभिभावक शांत हुआ। मौके पर शिक्षक बिंदु कुमारी, अविनाश सरोज, प्रतिमा मिश्रा, नवल किशोर पंजियारा, नीरज, मुरली कुमार मंडल, कौशल्या कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...