उरई, जुलाई 18 -- कोंच। शरारती तत्वों द्वारा सरकारी गूल को मिस्मार कर देने का मामला एसडीएम के पास पहुंचा। ग्रामीणों ने गुहार लगाई कि गूल मिस्मार कर देने से गांव बरसात का पानी नहीं निकल रहा है। ग्राम क्योलरी का बदउआ लिंक मार्ग पर बनी पुलिया के माध्यम से पानी का निकास होता था। वह पानी मदन के खेत के किनारे गूल के माध्यम से होकर नदी में मिलता था, लेकिन अराजक तत्वों द्वारा गूल को मिस्मार कर खेत में मिला लिया है। जिसके कारण पुलिया से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। पानी ग्राम में भरा है, जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने में और ग्रामीणों को दैनिक दिनचर्या में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस दौरान वुद्ध सिंह, रामनरेश, राम मोहन, उत्तम सिंह, रणजीत सिंह, अतर सिंह, गजे...