अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी की एसआईबी विंग ने सोमवार को गूलर रोड स्थित महालक्ष्मी स्टील पर छापेमारी की। इस दौरान फर्म के द्वारा 50 लाख की आईटीसी क्लेम बोगस फर्मों के नाम पर लिए जाने का खुलासा हुआ। टीम ने मौके पर 15 लाख रुपये का माल भी सीज किया। एसआईबी की कार्यवाही करीब छह घंटे तक चली। एसआईबी की टीम गूलर रोड स्थित महालक्ष्मी स्टील पर करीब 11 बजे पहुंची। टीम ने यहां मौजूद सभी स्टॉक, दस्तावेजों की जांच की। करीब चार बजे तक कार्यवाही चली। एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर शिवकुमार सिंह ने बताया कि स्टील फर्म पर प्राथमिक जांच में 50 लाख रुपये का बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) क्लेम किए जाने का खुलासा हुआ है। फर्म बिना किसी वास्तविक खरीद के फ़र्ज़ी बिलों के आधार पर सरकारी खजाने को चूना लगाया गया है। छापेमारी के दौरान, टीम ...