कौशाम्बी, फरवरी 24 -- पइंसा थाना क्षेत्र के बंबूपुर निवासी एक युवक का शव रविवार की रात गांव के बाहर गूलर के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला। उसने खुदकुशी की या हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया, फिलहाल यह साफ नहीं है। परिजन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि, चर्चा है कि माता-पिता से झगड़े के बाद उसने खुदकुशी की है। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है। बंबूपुर निवासी 18 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र राजबहादुर मजदूरी करता था। रविवार की रात करीब नौ बजे ग्रामीण गांव के बाहर गए तो देखा कि गूलर के पेड़ पर रस्सी के सहारे उसका शव फंदे से लटक रहा था। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले बदहवास हालत में घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव वालों में चर्चा है कि युवक नशे का आदी ...