रुद्रपुर, फरवरी 18 -- गूलरभोज। मंगलवार को को बहुउद्देशीय सहकारी समिति गूलरभोज के चुनाव में नाम वापसी के बाद संचालक के चार पद पर आठ उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। जबकि सात संचालक निर्विरोध चुने गए। सहकारी समिति गूलरभोज में संचालकों के 11 पद हैं। नाम वापसी के बाद कुल्हा से बुद्ध सिंह, कोपा से मौसमी, चंदननगर से कृष्णा देवी, चंदायन से श्रद्धा गंभीर, नारायणपुर धोरीया से हरजीत सिंह, बरी राई से योगेंद्र सिंह, मदनापुर से बलवंत सिंह निर्विरोध चुने गए। निर्वाचन अधिकारी वीके गुप्ता ने बताया कि शेष धनपुर-विजयपुर, धीमरी ब्लाक, रफीनगर और ललपुरी के संचालकों के लिए 24 को मतदान होना है। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का 25 को चुनाव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...