रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- गूलरभोज। गुरुवार को दीर्घाकर बहुद्देशीय सहकारी समिति के चुनाव में पहली बार अध्यक्ष का ताज महिला के सिर सजा है। श्रद्धा गंभीर को समिति का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। भाजपा समर्थित श्रद्धा गंभीर के गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के बाद विपक्ष के किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा। श्रद्धा के ससुर तिलकराज गंभीर जिला दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...