रुद्रपुर, मई 3 -- गूलरभोज, संवाददाता। नगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से चौक बनाए जाएंगे। यह चौक राज्य वित्त से करीब 11 लाख की लागत से बनेंगे। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ ने भूमि पूजन के साथ चौक का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गूलरभोज के मुख्य चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और राम मंदिर चौक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही चौक को फुलवारी और लाइट से सुसज्जित किया जाएगा। कहा कि नगर में विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यहां ईओ राजकुमार भारती, सभासद बलराम मंडल, इंद्र सिंह राठौर, ममता देवी, नरेश घरामी, पूनम आर्य, लखविंदर सिंह, ऊषा रानी, भूपेंद्र आर्य, गोविंद राजभर, सुनील शर्मा, करम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...