रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- गूलरभोज। तराई कला संगम श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में संस्कार भारती के कलाकारों ने रामलीला के दूसरे दिन मंगलवार रात श्रीराम जन्म से लेकर ताड़का वध का मंचन किया गया। कलाकारों में दशरथ की भूमिका गिरीश दुबे, राम की सूरज, लक्ष्मण की राधे, वशिष्ठ की भूमिका राजू पासवान ने निभाई। इससे पूर्व, रामलीला का शुभारंभ दयमंती देवी, शीला मेहता, मदन सिंह धामी, सुरेश धपोला, विजेंद्र यादव, चंचल धपोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...