रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- गूलरभोज। रामलीला के सातवें दिन संस्कार भारती के कलाकारों ने गिरीश दुबे के निर्देशन में राम सुग्रीव मित्रता से बाली वध का मंचन किया गया। कलाकारों में राम की सूरज, लक्ष्मण की पवन डोगरा, बाली की सुरेंद्र यादव, सुग्रीव की बलदेव दहुजा, तारा की अजित, शबरी की भूमिका राधे ने निभाई। इससे पूर्व रामलीला का शुभारंभ प्रधानाचार्य एनके मौर्य, सुपद मंडल, प्रमोद पांडे, मालती चौहान, राजीव पांडे, जैसी सिंह, जितेन्द्र यादव, संजीव भटेजा, इंदर सिंह राठौर, ओपी डोगरा, विजय यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...