रुद्रपुर, फरवरी 23 -- गूलरभोज, संवाददाता। देसी मदिरा की दुकान पर ग्राहकों को एक्सपायरी और ओवर रेटिंग बीयर बेचने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इसका विरोध करने पर विक्रेता ने ग्राहक से अभद्रता की। मामले की शिकायत करने पर आबकारी निरीक्षक ने दुकान पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गूलरभोज के तिराहे पर देसी मदिरा की दुकान है। शनिवार देर शाम नई बस्ती निवासी एक पूर्व सैनिक दुकान से बीयर लेने पहुंचे। दुकान के सेल्समैन ने उनको दो सौ रुपये दाम बताते हुए बीयर की केन थमा दी। जबकि केन पर एमआरपी 185 रुपये और 24 जनवरी 2025 की एक्सपायरी डेट प्रिंट थी। आरोप है कि इसका जब उन्होंने विरोध किया तो सेल्समैन उनसे अपशब्द बोलने लगा। पूर्व सैनिक ने वार्ड एक नई बस्ती के पूर्व सभासद रमेश सागर को मौके पर बुला लिया। आबकारी निरीक्षक को पूरे मामले की वीडियो बनाकर...