रुद्रपुर, जून 29 -- गूलरभोज, संवाददाता। बारिश ने रविवार को गूलरभोज नगर पंचायत की जल निकासी के दावों की पोल खोलकर रख दी। बारिश से नगर पंचायत कार्यालय से मात्र 50 मीटर दूर गोंविदपुर में लोगों के घरों में पानी घुस गया। रेलवे स्टेशन के पीछे वार्ड नंबर दो गोविंदपुर में पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने से रविवार की सुबह हुई बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने जल निकासी को लेकर नगर पंचायत से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व प्रधान भूपाल भारती का कहना है कि जल निकासी की समस्या के बाबत कई बार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन तक से गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शोभन सिंह पनू, रमेश रावत, बलवंत सिंह रौतेला, विवेक, राजू, रामकृपाल, वि...