रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- गूलरभोज, संवाददाता। पेपर लीक को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और नगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर सामंत की अगुवाई में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतर आए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों के सपनों से खेलने का आरोप लगाया। कहा कि कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाओं के बाद प्रदेश का युवा स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। कहा कि युवाओं के सपनों से खेलने की सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान गोपाल मेहता, सुमित बैरागी, सचिन कुमार, निताई मंडल, रेवत...