रुद्रपुर, जून 14 -- टूरिस्ट डस्टिनेशन बौर जलाशय में घूमने आए तीन युवक बाइकों की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए गदरपुर सीएचसी में भर्ती कराया। शनिवार शाम को प्रीत विहार रुद्रपुर निवसी युवक सोजल और कृष्णा बाइक से टूरिस्टड स्टिनेशन बौर जलाशय घूमने आए थे। वापसी के दौरान ऊंची पुलिया के पास बौर जलाशय जा रहे तेजा फौजा, गदरपुर निवासी अमरजीत सिंह की बाइक से युवकों की बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोजल के मुंह और सर मे गंभीर चोटें आईं हैं। जबकि कृष्णा को टांग में फ्रेक्चर है। अमरीज को भी काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल युवकों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए गदरपुर राजकीय चिकित्साल में भारती करवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...