रुद्रपुर, मई 3 -- गूलरभोज। क्षेत्र के कोप सिग्नल निवासी महिला अपने तीन बच्चों के साथ गायब है। महिला के पति ने पुलिस को ताहिर देकर गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है। गूलरभोज के गांव कोपा सिग्नल निवासी कमल पुत्र मुंशी राम ने शनिवार को गदरपुर थाना में तहरीर देकर बताया कि एक मई को वह रोज की तरह मजदूरी करने गया था। दोपहर में खाना खाने घर आया तो देखा घर में उसकी पत्नी और तीन बच्चे घर से गायब हैं। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। पीड़ित पति ने पुलिस से उचित कार्रवाई के साथ ही पत्नी और बच्चों की सकुशल बरामद की की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...