रुद्रपुर, जुलाई 11 -- गूलरभोज, संवाददाता। बौर जलाशय गूलरभोज के समीप ढाबे से लकड़ी तस्करी का मामला सामने आया है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने ढाबे से करीब खैर के 22 गिल्टे बरामद किए हैं। टीम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं मौके पर ट्रक के टायर के ताजे निशान देख लकड़ी तस्करी की संदिग्धता को देखते हुए टीम वाहन की खोजबीन में जुट गई है। शुक्रवार सुबह को मुखबिर ने बौर जलाशय के तलहटी में ढाबे से लकड़ी तस्करी की जानकारी दी। सूचना पर एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी व आरओ पीपल पड़ाव रूपनारायण गौतम टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। गूलरभोज पुलिस की मौजूदगी में ढाबे के कमरे का ताला तोड़ा गया। कमरे से 22 खैर के गिल्टे बरामद किए गए। वहीं मौके पर ट्रक के पहियों के ताजा निशान भी पाए गए। एसओजी प्रभारी ने बताया कि ट्रक के पहियों के निशान दर्शाता...