रुद्रपुर, अगस्त 16 -- गूलरभोज। शुक्रवार शाम को गूलरभोज रेलवे स्टेशन के समीप काशीपुर लालकुआं पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीते शुक्रवार को शाम काशीपुर से लालकुआं जा रही ट्रेन 55310 गूलरभोज रेलवे स्टेशन पर आ रही थी। इसी बीच गूलरभोज स्टेशन से एक किमी पहले सिग्नल के समीप घर लौट रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...