रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- गूलरभोज। मंगलवार को चोरों ने गूलरभाज क्षेत्र के दो मंदिरों से कलश चोरी कर लिए। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। कोपा कृपली डोगरा फार्म में स्थित शिव-बालाजी मंदिर और कोपा छिद्दा तिराहे में स्थित सिद्ध बुलबुल बाबा मंदिर में मंगलवार को चोरों ने तांबे के कलश चोरी कर लिए। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश डोगरा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। गूलरभोज चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...