रुद्रपुर, मई 30 -- गूलरभोज, संवाददाता। नगर पंचायत बोर्ड बैठक में वर्षों से नगर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के संबंध में फैसला लेते हुए बाजार को दो दिन लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा विकास कार्य के कई प्रस्ताव पारित किए गए। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में प्रस्तावों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष सतीश चुघ ने बताया कि आमजन की सुविधा को देखते हुए बाजार को गुरुवार के साथ रविवार को भी लगाया जाएगा। बाजार अपने पूर्व स्थान रामलीला मैदान पर लगेगा, जोकि आगामी रविवार से प्रभावी होगा। शुरुआती एक माह तक फड़ लगाने वाले विक्रेताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बताया कि नगर के सभी वार्डों में एक माह के भीतर नए स्टील विद्युत पोल लगाकर उनमें सौर ऊर्जा लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए 93 लाख की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही नगर में 13 वाटर कूल...