रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- गूलरभोज। मंगलवार को नगर पंचायत गूलरभोज में राहगीरों के बैठने के लिए डेढ़ सौ सीमेंट के बेंच लगाने का कार्य शुरू हो गया। गूलरभोज तिराहे से कार्य का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ ने कहा कि नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर की गलियों में महापुरुषों के नाम पर द्वार लगाए जाएंगे। साथ ही मुख्य मार्ग के दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे। यहां सभासद इंद्र सिंह राठौर, बलराम मंडल, ममता, नरेश, पूनम आर्य, लखविंदर सिंह, भूपेंद्र आर्य, डॉ कुलदीप रघुवंशी, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...