रुद्रपुर, मई 21 -- गूलरभोज, संवाददाता। बुधवार को नगर पंचायत गूलरभोज के सभागार में अध्यक्ष सतीश चुघ की अध्यक्षता में डेंगू रोग की रोकथाम, नियन्त्रण एवं बचाव को लेकर गोष्ठी हुई। इस दौरान ईओ राजकुमार भारती ने बताया कि पानी में डेंगू मच्छर का लार्वा न पनपने इसके लिए घरों में पुराने टॉयरों व अन्य समान जिनमें बरसात का पानी एकत्रित होता हो उसे हटा दें। डा. ओएन ओझा ने बताया कि डेंगू का मच्छर सुबह व शाम को काटता है। डेंगू रोग में मरीज को तेज बुखार, सर में दर्द व प्लेटलेट्स की संख्या में कमी आ जाती है। पूरे शरीर को वस्त्र से ढककर रखने के साथ ही घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें। यहां पुरुषोत्तम सिंह , कुन्दन लाल कौशिक, सुपद मंडल, संजय कुमार, कुलदीप रघुवंशी, नरेश घरामी, ममता, उषा देवी, लखवीर सिंह, बलराम मण्डल, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...