रुद्रपुर, मई 2 -- गूलरभोज, संवाददाता। क्षेत्र में चोरों ने चार दिन के भीतर दूसरी घटना को अंजाम देते हुए रोशनपुर मासेवाला में दो घरों में सेंधमारी की है। चोर एक घर से पानी की मोटर और दूसरे घर से गोठ में बंधी दो बकरियां खोल ले गए। बीते मंगलवार को चोरों ने खेतों में लगी सात पानी की मोटर पर हाथ साफ किया था। गुरुवार रात करीब तीन बजे गूलरभोज के रोशनपुर मासेवाला गांव में चोरों ने कुलवंत कौर के घर पर लगी पानी की मोटर खोल ली। चोर मोटर खोलने के बाद घर में घुसने लगे। इसी बीच आहट सुनकर परिजनों की नींद खुल गई। परिजनों के उठाते ही चोर भाग गए। वहीं शोरगुल होने पर पड़ोसी विकास कुमार भी उठ गए। उन्होंने अपनी गोठ में देखा कि उनकी दो बकरियां नहीं थीं। दोनों पीड़ित परिवारों ने गूलरभोज पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं क्षेत्र में बढ़ती चो...