रुद्रपुर, मई 24 -- गूलरभोज, संवाददाता। गूलरभोज के वार्ड सात कॉलोनी नंबर दो निवासी अभय कुमार गोस्वामी ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2024 में 324वीं रैंक प्राप्त की है। अभय सितंबर से ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में एक वर्ष की ट्रेनिंग लेंगे। इसके बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। मेडिकल के छात्र अभय ने बताया कि सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम से उनका सेना में जाने मन बना। उन्होंने कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल की। उनके पिता जोगेंद्र कुमार गोस्वामी 46 बटालियन पीएसी टॉस्क फोर्स में अपर प्लाटून कमांडर हैं। मां आभा गोस्वामी गृहणी हैं। अभय की प्रारंभिक शिक्षा जीके कॉन्वेंट स्कूल गूलरभोज में हुई है। 12वीं रेनबो पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, बीफार्मा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, देहरादून और एमफार्मा श्रीगुरु राम राय यूनिवर्सिटी से किया है। अभय अपनी स...