हरिद्वार, फरवरी 4 -- हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार गूफी पेंटल के रिश्तेदार के कनखल के फ्लैटों पर कब्जे का मामला सामने आया है। बड़ोदरा निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड पीड़ित ने नामी संत सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला 81 साल के रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी से जुड़ा होने के चलते पुलिस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी कर सकती है। पुलिस के मुताबिक, मनमोहन सिंह पेंटल निवासी मकरपुरा रोड थाना मकरपुरा जिला बड़ोदरा, गुजरात ने तहरीर देकर बताया कि साल 2000 में उनके पिता सरदार करतार सिंह पेंटल ने कनखल क्षेत्र के गायत्री लोक अपार्टमेंट में चार फ्लैट खरीदे थे। नवंबर 2003 में निधन होने से पहले पिता ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी थी। बताया कि दिसंबर 2003 में उन्होंने गायत्री लोक अपार्टमेंट कनखल पहुंचकर पिता के ...