कन्नौज, जुलाई 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला सराफान में निर्माणाधीन गूदड़गढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण का काम समय रहते पूरा नहीं हो पाने से मोहल्ला सराफान और मुंसिफी कालोनी के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। पालिका प्रशासन की लापरवाही से लोगों में रोष व्याप्त है। नगरपालिका के सभासद सुशील पांडेय ने बताया कि उन्होंने पालिका प्रशासन को बहुत पहले ही इस बात के लिए अवगत करा दिया था कि मोहल्ला सराफान में गूदड़गढ़ा तालाब के कराए जा रहे सौंदर्यीकरण का काम बरसात से पहले हरहाल में पूरा करा लिया जाए, लेकिन पालिका प्रशासन की उपेक्षा के चलते उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज हालत यह है कि मोहल्ला सराफान और मुंसिफी कालोनी में जलभराव हो जाने से वहां के लोग मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। सभासद ने बताया कि पालिका ने अपनी मर्जी से गू...