जौनपुर, जुलाई 29 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल में मत्स्य बीज के लिए मशहूर राजकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र गूजरताल से दो सप्ताह बाद मत्स्य बीज का वितरण शुरू हो जाएगा। मंगलवार को विभाग ने नर्सरी तालाबों में 75 लाख स्पान का संचय किया है। खुदौली के पास स्थित राजकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कुल 22.20 एकड़ में फैला है। प्रक्षेत्र पर कुल 101 तालाब हैं जिसमें 12 नर्सरी तालाब उपयोग में लाया जा रहा है। वर्ष 2006 में घाटा दिखाकर यहां की हैचरी को बंद करने के बाद से दूसरे प्रक्षेत्र से स्पान मंगाकर नर्सरी तालाबों में डाला जाता है। यही स्पान 15 से 20 मिमी साइज के होने पर मत्स्य पालकों को सरकारी दर पर मत्स्य बीज दिया जाता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहिद जमाल ने बताया कि प्रक्षेत्र से 50 लाख मत्स्य बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए नर्सरी ...